Return Pot
  • Home
  • Share Market
  • Trading
Home
निवेश

[2022] पैसे से पैसा कैसे कमाए? | पैसे को निवेश करने के 11 तरीके हिन्दी मे

by kisan gond At May 09, 2022
paise se paisa kaise kamaye

नौकरी कर के पैसे तो बहोत लोग कमा लेते है लेकिन उस पैसे से पैसा कैसे कमाये जाए इसके बारे मे बहोत कम लोगों को पता होता है। 


कुछ लोग पैसे से पैसा कमाने के लिए अपना कमाया हुआ पैसा सैविंग अकाउंट मे जमा करते है जहा से हमे 3 या 4 प्रतिशत का फायदा होता है लेकिन वास्तव मे हमे कोई फायदा नहीं होता है क्युकी महंगाई दर तो इससे भी ज्यादा  हर साल लगभग 6 से लेकर 8 प्रतिशत की दर से बढ़ता है। 


यदि आप पैसे से पैसा कमाना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा पढे इस लेख मे आपको पैसे से पैसा कमाने के 11 तरीके बताया गया है।

Table of Contents

शेयर मार्केट मे पैसों से पैसा कैसे कमाए?

शायद आप ने शेयर मार्केट के बारे मे सुना लेकिन कुछ लोगो को पता ही नहीं होता है की शेयर मार्केट क्या है ? शेयर मार्केट से हम इतना पैसा कमा सकते है जिसकी कोई सीमा नहीं है, शेयर मार्केट मे भी हम दूसरे के व्यापार मे पैसे लगाते है, शेयर मार्केट मे स्टॉक एक्सचेंज होता है जिसे बहोत सारी कॉम्पनिया जुड़ी होती है जहाँ से हम उन कॉम्पनियों के शेयर मतलब हिस्सेदारी खरीद कर पैसे कमा सकते है।


शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग और निवेश दो तरीके से पैसे कमा सकते है, आपको पता है ट्रेडिंग क्या है? ट्रेडिंग मे हम बहोत कम समय जैसे 1 मिनट, 1 घंटा या एक दिन मे अच्छा पैसा कमा सकते है और दूसरा तरीका निवेश करके भी पैसा कमाया जाता है लेकिन इसमे हमे 1 वर्ष से ज्यादा समय तक निवेश करना पड़ता है।


यदि आपको शेयर मार्केट के बारे मे ज्यादा जानकारी ना हो तो इसमे पैसा ना लगाए

म्यूचुअल फंड मे पैसे से पैसा कैसे कमाए?

म्यूचुअल फंड एक सामान्य फंड होता है जहा पर कई सारे निवेशकों का पैसा जमा किया जाता है जिसको एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) द्वारा मैनेज किया जाता है, म्यूचुअल फंड के मैनेजर फंड को अलग-अलग जगह निवेश करते है।


जैसे - स्टॉक मार्केट मे और गवर्मेंट बॉन्ड मे निवेश करते है, अब आप सोच रहे होंगे की म्यूचूअल फंड मे निवेश करने से बढ़िया हम खुद स्टॉक मार्केट मे निवेश करे तो आपकी बात सही है लेकिन जिन्हे स्टॉक मार्केट के बारे मे जानकारी नहीं होती है और ना ही उनके पास उतना समय होता है की स्टॉक मार्केट के बारे मे जाने वो म्यूचुअल फंड मे ही निवेश करते है।


म्यूचुअल फंड मे रिस्क काम होता है और इसमे निवेश करने का चार्ज भी 1 से 2 प्रतिशत  लगता है।

किसी मित्र या संबंधी के व्यापार मे पैसे लगाकर

यदि आपका कोई मित्र या सम्बधी का कोई व्यापार है या वो कोई व्यापार करना चाहता है और उसे अपने व्यापार को बढ़ाने या व्यापार करने के लिए पैसे की जरूरत है तो आप उसे पैसे देकर उसके व्यापार मे हिस्सेदार बनकर पैसे कमा सकते है। 


उदाहरण - मान लीजिए आपके मित्र के पास 80 हजार रुपये है और उसे 20 हजार की ओर जरूरत है नया व्यापार करने के लिए और आप उसे 20 हजार रुपये दे देते है तो आप उसके व्यपार के 20 प्रतिशत हिस्सेदार बन गए अब वो अपने व्यापार से जितना भी मुनाफा कमाएगा उसमे से 20 प्रतिशत हिस्सा आपका भी होगा। 

FD मे निवेश करके पैसा से पैसा कैसे कमाए?

FD का मतलब होता है Fixed Deposit इस निवेश के तरीके को सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है, इस निवेश के तरीके मे हमे ज्यादा ब्याज तो नहीं मिलता लेकिन बचत खाते की तुलना मे ज्यादा होता है और FD मे निवेश करना भी बहोत आसान होता है जो डाकघर, बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां मे आसानी से कर सकते है।


FD मे निवेश एक निश्चित तय राशि, निश्चित ब्याज दर के साथ निश्चित समय के लिए किया जाता है इस लिए FD को सबसे सबसे सुरक्षित निवेश करने का तरीका माना जाता हैऔर FD पाँच प्रकार के होते है।

  1. स्टैण्डर्ड टर्म डिपॉजिट्स
  2. सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट्स
  3. रेकरिंग डिपाजिट
  4. एनआरआई फिक्स्ड डिपॉजिट
  5. कॉर्पोरेट फिक्स डिपाजिट

RD मे निवेश करके पैसा से पैसा कैसे कमाए?

RD का फूल फॉर्म Recurring Deposit होता है इसमे निवेश करने के लिए आपको निश्चित समय के लिए RD खाता खुलवाना पड़ता है और हर महीने उस खाते मे एक निश्चित धन राशि जमा करना पड़ता है RD अकाउंट को आप 6 माह से लेकर 10 वर्ष तक के लिए खुला सकते है और कम से कम हर माह 100 रुपये जमा कर सकते है। 


RD मे निवेश कीये हुए पैसे का ब्याज दर 6 से लेकर 9 प्रतिशत होता है और जब आपकी id मेच्योर हो जाएगी मतलब जीतने समय के लिए आपने ये खाता खुलवाया है वह टाइम पूरा हो जाने पर ब्याज के साथ आपका पैसा मिल जाएगा।

Currency Exchange Service से पैसे से पैसा कैसे कमाए?

करन्सी एक्सचेंज सर्विस को फोरेक्स ट्रेडिंग या फॉरेन करन्सी ट्रेडिंग भी कहा जाता है इस ट्रेडिंग मे हम एक देश की करन्सी को दूसरे देश की करन्सी से एक्सचेंज करते है और पैसे कमाते है।


उदाहरण -  जैसे मान लीजिए 1 डोलोर का 70 रुपये है और आप 700 रुपये को 10 डोलोर मे एक्सचेंज कर लेते है और जैसे ही 1 डोलोर का 70 से बढ़कर 75 रुपये हो गए तब आप उसे अपने इंडियन रूपीस मे एक्सचेंज कर लेते है तो आपका 700 रुपया 750 रुपये हो जाएंगे और आपको 50 रुपये का फायदा हो जाएगा।

गोल्ड मे निवेश करके पैसे से पैसा कैसे कमाए?

आप गोल्ड मे भी निवेश करके पैसे से पैसा कमा सकते है भारत मे निवेश करने के तरीकों मे से इसे एक जाना जाता है, सोने मे निवेश करने के दो तरीके से कर सकते है

  1. फिजिकल गोल्ड
  2. डिजिटल गोल्ड

फिजिकल गोल्ड यानि की किसी सुनार के दुकान से आप सोना खरीद कर रख सकते है और जब सोने का भाव बढ़ जाए तब आप उसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है लेकिन इसमे हमे ज्यादा फायदा नहीं हो पता है क्युकी जब आप फिजिकल गोल्ड बेचने जाएंगे तो आपसे सोनार उस रेट से नहीं खरीदेगा जो रेट मार्केट मे चल रहा है वो उस रेट से थोड़ा कम ही देगा। 


डिजिटल गोल्ड मतलब आपने अनलाइन किसी कंपनी से या गूगल पे से खरीद लिया वो सोना आपको आपके घर पे नहीं मिलेगा लेकिन अगर आप चाहे तो उस सोने को अपने घर मगा सकते है और इसमे आपको बेचने पर वही रेट मिलता है जो रेट मार्केट मे चल रहा है।

money lending से पैसे से पैसा कैसे कमाए?

money lending पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है, money lending का मतलब अपने पैसे किसी दूसरे व्यक्ति को उधर या लोन देना


अगर आप money lending की मदत से पैसा कमाना चाहते है तो इंडिया मे P2P वेबसाईट है जहाँ पर आप अपने पैसे लोन पे दे सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। 

रियल स्टेट मे पैसे से पैसा कैसे कमाए?

रियल स्टेट मे निवेश करके लोग अच्छा पैसा कमाते है इसमे आपको कोई जमीन खरीदना होता है और बेचना होता है जैसे - मान लीजिए आप किसी व्यक्ति से कोई जमीन 1 लाख मे खरीदे और उसे कुछ दिन बाद 1 लाख 20 हजार मे बेच देते है तो आपको 20 हजार का फायदा हो जाएगा।


इसमे रिस्क ना के बराबर होता है क्युकी समय के साथ महंगाई बढ़ती रहती है और आप अगर कोई जमीन 1 लाख मे खरीदते है और उसे 1 वर्ष बाद बेचते है तो आपको और भी ज्यादा फायदा होगा।

क्रिप्टोकरेंसी खरीदकर पैसे से पैसा कैसे कमाए?

क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल करेंसी है यह करेंसी पर ना किसी देश का ना किसी सरकार का अधिकार है, इसकी शुरुआत सन् 2009 मे हुई थी जिसे संतोषी नाकमोतो के द्वारा जापान मे बनाया गया और उस करेंसी का नाम बिटकोइन रखा गया।


शुरुआती दौर मे इस करेंसी को कोई नहीं जानता था लेकिन यह प्रचलन मे तब आई जब इसके रेट बढ़ने लगे और इसमे बड़े-बड़े व्यापारियों ने निवेश करना शुरू कर दिया।


इस समय दुनिया मे बहोत क्रिप्टोकरेंसी आ गई है आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद कर निवेश कर सकते है और जब इसका रेट बढ़ जाए तब इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

खरीदो और किराये पे दो

यह तरीका भी पैसे से पैसा कमाने के लिए बहुत बढ़िया है इसमे बस आपको एक बार पैसे निवेश करने है और कई सालों तक फायदा कमाना है, आप ऑफिस, गोदाम या छोटा मोटा घर किसी को किराये पे दे के या  बाइक, कार को खरीद कर उसे Ola, Uber जैसी कॉम्पनियों मे किराये पे दे सकते है। 

Tags: निवेश

Comments

Post a Comment
Subscribe to: Post Comments (Atom)

Popular Posts

शेयर मार्केट क्या है? | शेयर मार्केट का सम्पूर्ण ज्ञान | stock market ki puri jankari hindi mein

शेयर मार्केट क्या है? | शेयर मार्केट का सम्पूर्ण ज्ञान | stock market ki puri jankari hindi mein

Labels

Copyright © Return Pot
  • Contact Us
  • Privacy Policy
  • TERMS AND CONDITIONS
  • DISCLAIMER